मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Tips
Written By

Beauty Tips: लॉकडाउन में घर पर ही कैसे पाएं पार्लर जैसा निखार

Beauty Tips: लॉकडाउन में घर पर ही कैसे पाएं पार्लर जैसा निखार - Beauty Tips
पूरे देश में कोरोना का असर देखा जा रहा है और इस संक्रमण को रोकने के लिए भारत के कई शहरों में लॉकडाउन किया गया है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम एम्प्लॉइज को दिया गया है ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आ पाएं।
 
वही लॉकडाउन की वजह से पार्लर भी बंद हैं। लेकिन आप घर पर रहकर भी पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं
इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जो आपकी त्वचा में निखार और ग्लो को बढ़ा देगा।
 
आइए, जानते हैं कुछ खास घरेलू टिप्स...
 
अगर आप अपनी स्किन में ग्लो लाना चाहती हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल कीजिए। इसके लिए आप एलोवेरा के जैल में कुछ बूंदें नींबू की डालें और इसे अपने पूरे चेहरे पर रब करें। यह आपके चेहरे पर ग्लो तो लाएगा ही, साथ ही आपके चेहरे से पिम्पल के दाग भी दूर करेगा।
 
शहद और नींबू
 
यह आपके चेहरे पर ग्लो लाने के लिए बेहतरीन पेस्ट है। इसका इस्तेमाल आपके चेहरे पर निखार भी लेकर आएगा।
 
बेसन और कच्चा दूध
 
इसे बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें और अपने पूरे चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। यह आपके फेस में गजब का निखार लाएगा।
 
टमाटर का आधा टुकड़ा लें और अब इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से रब करें। यह आपके चेहरे पर हुए टेन स्किन को हटाने में मदद करेगा।