बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Method of Applying Powder Foundation for Oily Skin
Written By

Makeup Tips: क्या आप जानती हैं इन 4 Foundation के बारे में?

Makeup Tips: क्या आप जानती हैं इन 4 Foundation के बारे में? - Method of Applying Powder Foundation for Oily Skin
मेकअप में अहम हिस्सा होता है फाउंडेशन का इस्तेमाल और उसे सही तरह से लगाना। वैसे तो 4 प्रकार के फाउंडेशन बाजार में मिल रहे हैं - क्रीम, पाउडर, लिक्विड और केक फाउंडेशन। ये तो आप जानते होंगे कि फाउंडेशन का रंग स्किन टोन के हिसाब से ही होना चाहिए। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कौनसी स्किन टाइप पर कौन से प्रकार का फाउंडेशन लगाना चाहिए? आइए, बताते हैं -
 
1 अगर ड्राय त्वचा हो, तो क्रीम फाउंडेशन लगाना बेहतर होता है।
 
2 अगर ऑयली त्वचा हो, तो केक या पाउडर फाउंडेशन लगाना चाहिए।
 
3 सामान्य त्वचा वालों के लिए लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग करें।
 
ऐसे लगाएं पाउडर फाउंडेशन
 
1 चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के लिए क्लींजर लगाएं।
 
2 अब टोनर की मदद से त्वचा को टोन करें।
 
3 त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं।
 
4 एक स्पंज पर पाउडर फाउंडेशन लगाएं और इस स्पंज से पूरे चेहरे पर फाउंडेशन को एक समान फैलाएं।
 
5 आप चाहें तो ब्रश के इस्तेमाल से भी पाउडर फाउंडेशन लगा सकते है। इसके लिए ब्रश से पाउडर फाउंडेशन लें और अतिरिक्त पाउडर को निकाल दें। फिर इसे चेहरे पर हल्के-हल्के गोलाकार दिशा में घुमा कर लगाएं।
 
6 फाउंडेशन को सबसे पहले माथे से लगाना शुरू करते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं।