शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. beauty care home remedies
Written By

कॉफी, चॉकलेट या चारकोल से चमक जाएगी त्वचा, खिल जाएगा चेहरा

कॉफी, चॉकलेट या चारकोल से चमक जाएगी त्वचा, खिल जाएगा चेहरा - beauty care home remedies
beauty care tips 
 
चॉकलेट, कॉफी और चारकोल की आसान थैरेपी का उपयोग करके आप गजब की सुंदर और फ्रेश दिख सकती हैं, इसका अलावा आपकी त्वचा में यह खास निखार देखकर आपसे जलने वाले भी आपकी तारीफ करें बिना नहीं रहेंगे। 
 
आइए जानते हैं कुछ खास ब्यूटी टिप्स के बारे में-beauty care tips 
 
1. कॉफी : अगर आप कॉफी का उपयोग करके अपना चेहरा चमकाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको खास 2 चीजों की आवश्यकता होगी, कॉफी और गुलाब जल। इसके लिए आपको कॉफी पाउडर में गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाना है तथा 5-10 मिनट तक सूखने के पश्चात हल्के गीले हाथों से चेहरे की मसाज करके ठंडे पानी से चेहरा धो लेना हैं। फिर नर्म कपड़े या तौलिए से पोंछकर देखें, अपनी त्वचा में फर्क आपको खुद को ही नजर आ जाएगा। 
 
2. चॉकलेट : चॉकलेट एंटी एजिंग होती है अत: इससे मसाज करके ब्यूटी निखारने में बेहद फायदे मिलते हैं, क्योंकि इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम और कैल्शियम के विभिन्न मिनरल का मिश्रण होने से यह सुंदरता को निखारने में कारगर है। यदि आपकी त्वचा बेजान, रूखी या खुरदरी हैं तो घबराने की कोई बात नहीं, चॉकलेट के इस्तेमाल से आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी। इसके लिए आपको डार्क चॉकलेट और मुल्तानी मिट्टी की आवश्‍यकता होगी। 
 
इसके उपयोग के लिए आप 1/2 कप डार्क चॉकलेट को पिघला लें और उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें और करीब 20 मिनट लगा रहने दें। सूखने के बाद लगे हुए इसे हल्‍के हाथों से गोल गोल घुमाते हुए सादे पानी से चेहरे को धो लें और मुलायम तौलिए की सहायता से चेहरे को हल्‍के हाथों से पौंछ लें। निखार खुद ब खुद दिखाई देगा। 
 
एक अन्य प्रयोग के लिए आपको डार्क चॉकलेट, शहद और नींबू की जरूरत होगी। इसे बनाने के लिए आप 1/2 कटोरी डार्क चॉकलेट, 1/2 नींबू और 1/2 चम्मच शहद इन तीनों को अच्‍छे से मिक्‍स करके इसका फेसपैक तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट तक चेहरे पर मास्क रहने दें, तत्पश्चात साधारण पानी से चेहरे को धो लें। अब किसी भी एक डायरेक्‍शन से चेहरे को न धोते हुए लगे हुए फेस पैक को हल्‍के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए अच्छीतरह धोकर साफ कर लें तथा हल्‍के हाथों से पोंछ लें। आपकी चमकती त्वचा से निगाहें नहीं हट पाएंगी।
 
3. चारकोल : चारकोल में पाए जाने वाले सफाई के इस गुण के कारण इसका प्रयोग सौंदर्य उत्पादों में भी होता है। चारकोल जहां ब्लैकहेड्स मिटाने में काफी असरदार है, वहीं 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को अच्छे से पीस कर उसमें 1/4 चम्मच जेलेटिन, 1 विटामिन-E का कैप्सूल मिला कर पेस्ट बनाएं तथा इसे चेहरे पर तथा ब्लैकहेड्स वाले जगहों पर अच्छी तरह से लगाने के बाद 10-15 मिनट बाद चेहरा धोलें, आपके चेहरे की जहां सुंदरता बढ़ जाएगी, वही चमक से चेहरा भी खिल जाएगा। 

Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Beauty Hacks