• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

होली के बाद, त्‍वचा की सफाई

स्वास्थ्य
ND
खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। और इसका पेस्ट तैयार कर इससे मुँह धोएँ। आपके चेहरे पर लगे सारे रंग के दाग-धब्बे दूर हो जाएँगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी। मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा

मिलाकर पेस्ट बनाएँ और उसे चेहरे पर लगाने से भी चेहरा साफ हो जाता है। अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच कैस्टर ऑइल मिलाकर लेप बनाकर इसे चेहरे पर लगाएँ। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें।

अगर आपकी आँखों में होली का रंग चला गया है तो आँखों में कुछ बूँदें डालें और कुछ देर के लिए आँखों को बंद रहने दें। यदि संभव हो, तो आँखों के ऊपर-नीचे चंदन का लेप लगाएँ और सूखने से पहले ही धो लें। आराम मिलेगा। आई ड्रॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।