• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

मसूर की दाल है सौंदर्यवर्धक

मसूर की दाल है सौंदर्यवर्धक -
IFMIFM
मसूर की दाल का पैक :
धुली मसूर की दाल (जो रंग में गुलाबी होती है) को दूध में भिगोकर रात भर रखें। सुबह पीस लें। इस उबटन को चेहरे पर लगाएँ। नित्य लगाने से साँवला पड़ गया रंग गोरा होगा और चेहरा कांतिमय हो जाएगा।

* गर्मियों में मसूर की पिसी दाल में शहद और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। यह फेस पैक चेहरे को ठंडक पहुँचाएगा।

* यदि चेहरे व पीठ पर मुँहासों के निशान पड़ गए हों तो मसूर की दाल का पैक बनाएँ। पैक बनाने के लिए मसूर की दाल व चावल को दरदरा पीसकर उसमें चंदन पावडर, मुलतानी मिट्टी व संतरे के छिलकों को सुखाकर पीसकर मिला लें। जब जरूरत हो, इस मिश्रण में 2 चम्मच खीरे का रस मिलाकर चेहरे व अन्य स्थानों पर लगाएँ, सूखने पर धो लें।

* मसूर की दाल का पावडर बनाकर उस में अंडे की जर्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को धूप में सुखाकर किसी शीशी में भर लें। प्रतिदिन रात को सोने से पहले इस मिश्रण में 2 बूँदे नींबू का रस व 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। आधा घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें, इससे चेहरा गोरा होता है।