• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. बालों की देखभाल है आसान
Written By WD

बालों की देखभाल है आसान

Hair Care Tips | बालों की देखभाल है आसान
ND
ND
आजकल शैंपू और कंडीशनर में भी खुशबू और कलर्स का इस्तेमाल होने लगा है। इसलिए प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय सावधानी बरतें।

अगर आप एंटी डैंड्रफ शैंपू का उपयोग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस तरह के शैंपू हफ्ते में एक बार ही उपयोग करें क्योंकि ये बहुत हार्ड होते हैं।

बालों की सही तरह से ऑयलिंग बहुत ज्यादा जरूरी है। साथ ही बालों की सफाई भी बहुत जरूरी है।

30 वर्ष की उम्र के पहले अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने बालों में बहुत ज्यादा केमिकल का उपयोग किया है या आपको तनाव ज्यादा रहता है या फिर आप पौष्टिक आहार नहीं ले रहे हैं।

बालों में बहुत ज्यादा कलरिंग, रिबाउंडिंग और केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए। फिर भी अगर आप यह सब करवाते हैं तो जरूरी है प्रापर हेयर केअर की।

हफ्ते में दो बार बालों में तेल जरूर लगाएँ व अच्छे कंडीशनर का उपयोग करें।

बालों को सूर्य की रोशनी व प्रदूषण से बचाएँ।

हफ्ते में कम से कम तीन बार बालों को शैंपू जरूर करें।