यदि आपकी स्कीन रूखी है तब माइल्ड टोनर का ही प्रयोग करें। तैलीय त्वचा को टोन करने के लिए कुछ बूँदें लेवेंडर ऑइल को थोड़े पानी में मिलाकर टोनर की तरह प्रयोग कर सकती हैं।
सामान्य त्वचा के लिए गुलाबजल में भिगी रुई से भी चेहरा साफ कर सकती हैं। ये बढ़िया टोनर का काम करेगा।
बारिश के मौसम में भी त्वचा को मॉइश्चराइज करने की उतनी ही जरूरत है जितनी कि अन्य मौसम में।
यदि आप बारिश में भीग गई हों तब घर आते ही सबसे पहले चेहरा धोकर हल्का-सा थपथपाकर पोंछ लें। इसके बाद हल्का वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर पूरे चेहरे, गर्दन एवं हाथों पर अच्छी तरह लगा लीजिए। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ, सुंदर बनी रहेगी।