खूबसूरत आँखों में घनी पलकें चार चाँद लगा देती हैं। आपकी पलकें घनी नहीं हैं तो आपके लिए मस्कारे का विकल्प मौजूद है। मस्कारा लगाइए और अपनी पलकों की खूबसूरती बढ़ाइए। पर साथ में यह भी जरूरी है कि आप कुछ जरूरी बिंदुओं का ध्यान रखें-
* अपने मस्कारा वेंड को कम से कम महीने में एक बार साफ करें। जिससे इसमें जमा हुआ पदार्थ निकल जाएगा और ब्रिस्टल्स पर बैक्टीरिया का जमाव भी खत्म हो जाएगा। साफ करने के लिए वेंड पर वेसलीन लगाइए और सारा पदार्थ धीरे से पोंछ दीजिए। पानी से मस्कारा पूरी तरह से नहीं निकलता है और साबुन के प्रयोग से आपकी आँखों को नुकसान हो सकता है। मस्कारा की उम्र तीन से चार महीने तक ही होती है।
* यदि आप मस्कारा लगा रही हैं तो एक नम टिश्यू पेपर अपने हाथ में रखें जिससे इधर-उधर फैला हुआ मस्कारा सूखने के पहले ही साफ कर सकें।
* अपनी पलकों के लिए विशेष रूप से मिलने वाला लैश कंडीशनर भी प्रयोग कर सकती हैं। इससे पलकों के बाल टूटते नहीं और मस्कारा लगाने में भी आसानी होती है।
* यदि जरूरी लगे तो अपनी पलकों को मस्कारा लगाने के पहले कर्ल कर लें।
* अच्छे परिणामों के लिए मस्कारा वेंड को थोड़ा सा झटक लें या टिश्यू पर इसे हल्का सा दबा लें।
* वेंड को पलकों की जड़ों से लेकर सिरों तक एक ही स्ट्रोक में ले जाएँ।
* एक कोट के बाद कुछ देर सूखने दें फिर दूसरा कोट लगाएँ।
* यदि आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो रहे हैं तो काले रंग का मस्कारा इन्हें और अधिक दिखाएगा इसलिए रंगहीन या भूरे रंग के मस्कारा का प्रयोग करें।
* रात को सोने से पहले दूसरे मेकअप की तरह मस्कारा को भी निकालना न भूलें।
बस तो फिर अपनी आँखों को बनाइए और भी चमकीला और इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर कीजिए मस्कारा का प्रयोग।