जब बालों को कलर कराएँ - 2
1.
कलर प्रॉटेक्टिव शैंपू का इस्तेमाल करें। ऐसे बालों पर हार्ड शैंपू या एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल न करें। 2.
शैंपू करने के बाद बालों पर कंडिशनर जरूर लगाएँ। ये बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ ही इनकी शाइन भी बनाए रखते हैं। 3.
बाल धोने के बाद ब्लो-ड्राइ अवॉइड करें, क्योंकि इससे बाल रूखे हो जाते हैं। 4.
हफ्ते में एक बार हेयर स्पा ट्रीटमेंट जरूर लें। यह बालों को हेल्दी रखने के साथ ही कलर को जल्दी हल्का नहीं होने देता। 5.
हफ्ते में एक बार बालों में तेल लगाएँ। 6.
स्विमिंग करती हैं, तो बालों की एक्स्ट्रा केयर करें। दरअसल, पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन से कलर्ड बाल खराब हो जाते हैं।