• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. चेहरा बनाएँ बेदाग
Written By WD

चेहरा बनाएँ बेदाग

Clean your Face | चेहरा बनाएँ बेदाग
- मीनाक्षी पुराणिक

ND
ND
ेनिंग व पिगमेंटेशन से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बे व झुर्रियों को आसानी से मिटा सकते हैं। यदि आप भी अपने चेहरे को बेदाग व सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये टिप्स कारगार सिद्ध होंगे -

त्वचा के दाग-धब्बों व मुहाँसों को कम करने के लिए जिस स्कीन पील का उपयोग होता है उसे ग्लायकोलिक पीलिंग कहते हैं। इस तरह के पील का मुख्य उद्देश्य झुर्रियाँ, पिगमेंटेशन (दाग-धब्बे) कम करना है। साथ ही इससे मुहाँसे ठीक होते हैं व ये मुहाँसों के सूखने पर त्वचा पर रह जाने वाले धब्बों को ठीक करने में भी कारगर रहता है।

इस पील से त्वचा की टेनिंग कम होती है तथा त्वचा में गोरापन और चमक बढ़ती है।

अगर आप यह ग्लायकोलिक पीलिंग पार्लर में करवाने जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि इसे पार्लर में कराने में लगभग 21 दिन का समय लगता है व आपको इसकी 8-10 सिटिंग लेनी पड़ती है। जिसका कारण यह है कि 21 दिन में नई त्वचा आती है।

पीलिंग करवाने के साथ ही धूप से सुरक्षा भी बहुत जरूरी है व साथ ही सनस्क्रीन व सनब्लॉक भी लगाना बहुत जरूरी होता है।

टेनिंग हो जाने पर खट्टा दही 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर चेहरा धो ले। इससे चेहरा काफी अच्छा हो जाता है। इसमें ले‍क्टिक एसीड होता है, जिससे टेनिंग साफ होती है।