• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

कुछ समय दें आँखों को भी

स्वास्थ्य
ND

सुबह उठते ही प्रतिदिन ठंडे पानी से आँखें धोनी चाहिए। अथवा त्रिफला या नीम की पत्ती रात में पानी में भिगो दें,इस पानी को छानकर आँखें धोने से नेत्र ज्योति बढ़ती है।

रसों के तेल से बना काजल लगाने और गुलाबजल का फाहा आँखों पर रखने से आँखें स्वच्छ रहती है। अधिक देर तक पढ़ते-लिखते रहने से आँखें दुखने लगती है। बीच-बीच में अपनी हथेलियों को हल्के से आँखों पर रखें।

आँखों को बार-बार ऊपर-नीचे, दाँए-बाँए, तिरछा और गोल घुमाकर आँखों का व्यायाम करें। हरी ताजी सब्जियाँ, गाजर, चुकंदर व दूध से बने पदार्थ घी आदि के सेवन से आँखों की रोशनी बढ़ती है।