• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ऊँची उड़ान
  4. nancy tyagi cannes 2025
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 19 मई 2025 (16:18 IST)

कौन हैं कांस में अप्सरा बनकर जाने वाली बागपत की बेटी नैंसी त्यागी, जानिए कैसे बनीं ग्लोबल फैशन आइकन

नैंसी त्यागी की कहानी
nancy tyagi cannes 2025: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा गांव से निकली नैंसी त्यागी की कहानी सिर्फ एक फैशन आइकन की नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा की कहानी है। यह उन सपनों को हकीकत में बदलने का माद्दा रखने वाली एक युवा लड़की की गाथा है, जिसने छोटे शहरों की सीमाओं को तोड़कर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाई। नैंसी ने साबित किया है कि अगर आपमें हुनर, जुनून और संघर्ष करने की हिम्मत हो, तो कोई भी मुश्किल आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकती।

कौन हैं बागपत की बेटी नैंसी त्यागी?
24 साल की नैंसी त्यागी आज एक ऐसा नाम है, जो फैशन की दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बना चुका है। कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी खुद की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनकर शिरकत करने वाली नैंसी का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली नैंसी की शुरुआती जिंदगी बेहद संघर्षों से भरी थी।

नैंसी खुद बताती हैं कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था, जब उन्हें निराशा इतनी घेर लेती थी कि मरने का ख्याल आता था, जहर खाने तक की बातें वो सोचती थीं। उनके भाई की स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे, और मां को फैक्ट्री में काम करता देख उनका दिल टूट जाता था। महीने के 6-7 हजार रुपये की कमाई में परिवार का गुजारा मुश्किल था। नैंसी का सबसे बड़ा दर्द यह था कि वह अपनी मां को काम नहीं करने देना चाहती थीं। इसी टीस ने उन्हें कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि ये सफर मुश्किलों भरा था लेकिन उनकी लगन, मेहनत और परिवार के साथ ने उन्हें कांस जैसे प्रतिष्ठित अंर्राष्ट्रीय मंच तक पहचान दिलाई।

कांस में दूसरी बार पहुंचीं हैं नैंसी 

नैंसी त्यागी ने दूसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने लुक्स से एक बार फिर दुनिया को दीवाना बना दिया। पिछले साल उनकी 20 किलो की गुलाबी ड्रेस ने खूब चर्चा बटोरी थी और इस बार भी उन्होंने अपनी अनोखी डिजाइन से फैशन जगत में धमाल मचाया। उनकी हर अपीयरेंस एक स्टेटमेंट बन जाती है, जो उनके रचनात्मक कौशल और आत्मविश्वास को दर्शाती है।

सोशल मीडिया पर लाखों में है फैन फॉलोइंग
आज नैंसी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके पास काम की कोई कमी नहीं है, और वह लगातार नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उनकी यात्रा दर्शाती है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी लगन और कड़ी मेहनत से सफलता की नई इबारत लिखी जा सकती है। नैंसी त्यागी केवल एक डिजाइनर या इन्फ्लुएंसर नहीं, बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जो यह मानते हैं कि सपने सिर्फ देखे नहीं जाते, उन्हें जिया भी जा सकता है।