शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By WD

कुछ खास पैक बालों के लिए

कुछ खास पैक बालों के लिए -
NDND
हम अक्सर अपनी त्वचा के देखभाल तो बड़े प्यार से करते हैं परंतु बालों की अनदेखी कर देते हैं। घने, काले, लहराते बाल ‍किसी भी स्त्री के सौंदर्य को बढ़ाते हैं। कितना भी मेकअप कर लो परंतु हमारी त्वचा का रंग तो वही रहता है लेकिन हम बालों की सही देखभाल करे तो वे जरूर खूबसूरत, घने, काले व लंबे बन सकते हैं। आइए ये हम आपको बताते हैं बालों के लिए सब्जियों व फलों के कुछ खास पैक -

फ्रूट पैक :-
इस पैक के लिए आप कोई भी मौसमी फल ले सकते हैं। आप 2-3 केले या कोई भी फल लेकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच शहद तथा 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल लेकर सभी सामग्री मिलाकर एक पैक बनाएँ तथा इस पैक को बालों में आधा घंटे लगाकर रखें तथा बाद में शैंपू से बाल धो लें।

मेथीदाना का पैक :-
4 बड़े चम्मच दही में, 3 बड़े चम्मच मेथीदाना पावडर व 3-4 बड़े चम्मच पानी मिलाकर पैक बनाएँ तथा इस पैक को रातभर ऐसे ही रखें। सुबह इसे बालों में आधे घंटे तक लगाकर रखें तथा बाद में बाल शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल मजबूत व काले होंगे।