• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

एंटी एजिंग क्रीम से सावधान

स्वास्थ्य
ND
रूप को सँवारने के कितने ही उपाय करें लेकिन यह सावधानी भी रखें कि जो कॉस्मेटिक्स का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं कहीं वे नुकसान तो नहीं पहुँचा रहे हैं? कितनी ही महँगी क्रीम या लोशन क्यों न हो, उसमें हानिकारक रसायन होते हैं। आज भले ही आपको पता न चले लेकिन इन रसायनों से हुई क्षति का बहुत बाद में पता चलता है।

हममें से अधिकांश इस तथ्य से वाकिफ हैं कि एंटी एजिंग क्रीम या इसी तरह के दूसरे उत्पाद जो त्वचा की देखभाल का दावा करते हैं, ऐसा करने में किस कदर असफल साबित होते हैं।

त्वचा को फायदा पहुँचाना तो दूर उनमें उपस्थित कई रसायन बहुत गहरे और अपूरणीय क्षति के निशान छोड़ जाते हैं। कई रसायनों से खुजली होने लगती है व त्वचा पर बारीक-बारीक फुंसियाँ उभर आती हैं। कुछ रसायनों के साइड इफेक्ट के तौर पर लाल चकत्ते और ददोड़े निकल आते हैं।