गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Mosquito Twitter Ban
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (14:19 IST)

एक मच्छर ने इन्हें ट्विटर से करवाया बैन

एक मच्छर ने इन्हें ट्विटर से करवाया बैन - Mosquito Twitter Ban
- पॉल हैरिसन (बीबीसी ट्रेंडिंग)
इस ख़बर को पढ़ने के बाद शायद आप मच्छरों से और ज़्यादा डरने लगेंगे। जापान में एक शख़्स को ट्विटर से इसलिए बैन कर दिया गया है क्योंकि उसने एक मच्छर को जान से मार दिया था। सोशल मीडिया पर गाली-गलौच करने पर लोगों को बैन किया जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जापान में बात कुछ ज़्यादा ही आगे निकल गई।
 
यह सब 20 अगस्त को शुरू हुआ जब @nemuismywife नाम के यूज़र को टीवी देखने के दौरान एक मच्छर ने कई बार काटा। तंग आकर उन्होंने मच्छर को मार दिया और उसकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''जब मैं आराम करने और टीवी देखने की कोशिश कर रहा हूं तो तुम्हें मुझे यूं काटकर क्या मिल रहा है? जाओ मरो (तुम पहले ही मर चुके हो)। कुछ देर बाद ही उन्हें ट्विटर की ओर से एक मेसेज मिला कि उनका अकाउंट फ्रीज़ कर दिया गया है और उसे दोबारा ऐक्टिवेट नहीं किया जा सकता।
 
इसके बाद उन्होंने @DaydreamMatcha नाम से एक नया ट्विटर अकाउंट बनाया और ट्विटर के इस फ़ैसले पर नाराज़गी ज़ाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया,''मेरा पिछला अकाउंट हमेशा के लिए फ्रीज़ कर दिया गया है क्योंकि मैंने एक मच्छर को मारने की बात कही थी। क्या ये नियमों का उल्लंघन है?''
 
बहुत से लोगों ने उनसे हमदर्दी भी जताई। उनके इस ट्वीट को 31,000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। ट्विटर ने कुछ वक़्त पहले ट्रोल्स और ऑनलाइन अब्यूज़ को रोकने के लिए कई नई गाइडलाइंस ज़ारी की थीं। हालांकि कुछ रिपोर्ट् का दावा है कि उस ट्वीट को किसी इंसान ने नहीं बल्कि ऑटोमेटेड प्रोग्राम ने मार्क किया था।
 
ये भी पढ़ें
बड़ी समस्या बने छोटे सिक्के