सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia Seltos prices hiked up to 35000 rupee
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (15:56 IST)

महंगी हुई यह सबसे ज्यादा बुक होने वाली SUV, 35 हजार तक बढ़ी कीमत

Kia Seltos
नई दिल्ली। किआ मोटर्स ने अपनी एसयूवी 'सेल्टोस' के दाम एक जनवरी से बढ़ा दिए हैं। सेल्टोस के सभी संस्करणों की कीमत में 35,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है। यह एसयूवी भारत में हिट रही। इस कार ने 2019 में उस समय बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़े थे जब ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा था। 
 
किआ मोटर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सेल्टोस के विभिन्न संस्करणों के दाम में 25,000 से 35,000 रुपए के बीच वृद्धि की गई है।
 
दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी ने पिछले साल अगस्त में भारत में अपना पहला वाहन सेल्टोस पेश किया था। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपए रखी गई थी। फिलहाल, सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख से 16.29 लाख रुपए के बीच है।
 
उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और रेनो ने पिछले महीने इस बात की घोषणा की थी, वे जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएंगी। हालांकि, अभी तक किसी ने भी नई कीमतों की घोषणा नहीं की है।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन रद्द कर सकते हैं भारत की यात्रा