बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW की एम5 कंपटीशन भारत में पेश, कीमत 1.55 करोड़ रुपए
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (19:36 IST)

BMW की एम5 कंपटीशन भारत में पेश, कीमत 1.55 करोड़ रुपए

BMW M5 Competition Car
नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी प्रीमियम सेडान एम5 कंपटीशन का उन्नत संस्करण सोमवार को पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपए है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नई एम5 कंटीशन में 8 सिलेंडर पेट्रोल पावरट्रेन (इंजन) दिया गया है। यह मॉडल सोमवार से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। एम5 कंपटीशन 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 625 हॉर्स पावर (एचपी) के इंजन के साथ आती है।

कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है। इसके अलावा इस मॉडल में डायनमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनमिक ब्रेक कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
नुसरत जहां के दुर्गा पूजा उत्सव में हिस्सा लेने पर मौलाना ने साधा निशाना