सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. 2019 Datsun Redi-Go launched with new safety features
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (18:47 IST)

नए और आकर्षक फीचर्स के साथ Datsun Redi-GO लांच, जानिए क्या है खास

Datsun Redi-Go
नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी डैटसन इंडिया ने अपनी कार रेडी गो को नए सुरक्षा फीचर ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग एस्सिट सेंसर आदि के साथ लांच करने की घोषणा की है।
 
प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान मोटर की इस इकाई ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि नए सुरक्षा फीचर के साथ लांच की गई रेडी गो में हाई स्पीड वार्निंग और सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर भी दिया गया है। 2019 डैटसन रेडी गो को 0.8 लीटर और 1.0 लीटर आई एसएटी इंजन विकल्प के साथ उतारा गया है, जिसमें मैनुअल और एएमटी विकल्प भी हैं।
     
कंपनी के मुताबिक 0.8 लीटर का इंजन 22.7 किलोमीटर प्रतिलीटर और 1.0 लीटर आई एसएटी तीन सिलेंडर इंजन 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। डैटसन रेडी गो डी 0.8 एल की कीमत 279650 रुपए से लेकर डैटसन रेडी गो एस स्मार्ट ड्राइव ऑटो की कीमत 437065 रुपए तक है।
ये भी पढ़ें
शोर-शराबे के बीच कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह तक स्थगित