गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. thigh high boots

थाई-हाई बूट्स से दें खुद को स्टाइलिश लुक, पढ़ें फैशन ट्रेंड

थाई-हाई बूट्स से दें खुद को स्टाइलिश लुक, पढ़ें फैशन ट्रेंड - thigh high boots
कई स्टाइलिश मानते हैं कि वे सभी युवतियां व महिलाएं जो वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, उनके फुटवियर के कलेक्शन में थाई-हाई बूट्स जरूर होने चाहिए। थाई-हाई बूट्स इन दिनों का लेटेस्ट ट्रेंड है, जो न केवल आपको स्टाइलिश लुक देता है बल्कि अधिकांश वेस्टर्न ड्रेस के साथ उन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है।


हालांकि जब आप थाई-हाई बूट्स पहने तो ये ध्यान रखना होगा कि उन्हें फुल लेंथ वाली ड्रेस के साथ पहनने से बचें, क्योंकि ऐसे में बूट्स का लुक पूरी तरह से छिप जाता है।

 
कई सुपर मॉडल्स से लेकर सेलिब्रिटी तक इन बूट्स को पहनकर एयरपोर्ट से लेकर अन्य जगहों पर देखी गई है, ये बूट्स किसी को भी स्टाइलिश लुक देने में मददगार हो सकते हैं, बशर्त उन्हें सही ड्रेस के साथ पहना जाए। साथ ही अगर मौसम बारिश व सर्दी का हो तो इन्हें पहना और भी फायदेमंद होता है।

 
इन्हें वेस्टर्न ड्रेस के अलावा जींस के साथ भी पहना जा सकता है। डेनिम जींस के साथ थाई-हाई बूट्स पहन कर कुछ हद तक आपको काउबॉय व काउगर्ल लुक मिल जाता है।
 
आप चाहें तो थाई-हाई बूट्स को शॉर्ट स्कर्ट व डेनिम शॉर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं। ये भी बहुत ग्लैमरस लुक देता है। काले व भूरे रंग के थाई-हाई बूट्स अधिकांश ड्रेस पर फबते हैं।