गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. tips to choose clothes as per body shape
Written By

किस शेप की बॉडी पर जंचेंगे कैसे कपड़े, पढ़िए यहां पर स्टाइलिंग टिप्स

किस शेप की बॉडी पर जंचेंगे कैसे कपड़े, पढ़िए यहां पर स्टाइलिंग टिप्स - tips to choose clothes as per body shape
आप अच्छे कपड़े पहनकर अच्छा तो दिखना चाहती हैं, महंगे से महंगे डिजाइनर कपड़े भी खरीदती हैं, लेकिन फिर भी उतनी स्टाइलिश नहीं दिख पातीं। कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? बाजार में जो भी लेटेस्ट ट्रेंड आते हैं, ऐसी कोई भी ड्रेस जो दूसरों पर अच्छी लगती हैं, वही आप पर भी अच्छी लगे ऐसा कतई जरूरी नहीं है।
 
 
यदि आप अपने लिए सही ड्रेस व कपड़ों का चयन कर आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी बॉडी टाइप पता करना चाहिए, फिर उसी अनुसार ड्रेस का चयन करें और पहनें, तभी आपकी पर्सनालिटी अच्छी दिखेगी।
 
आइए, आपको बताते हैं किस बॉडी शेप के लिए कैस तरह के कपड़ों का चयन करना चाहिए-
 
1. ओवल शेप बॉडी -
 
 
जिन लड़कियों व महिलाओं के कंधे राउंड शेप में हैं और पेट भी गोल है, तो समझ जाएं कि आपकी बॉडी 'ओवल' शेप में है।
 
आपको फॉर्मल जैकेट पहनना चाहिए, क्योंकि इससे आपके शोल्डर को अच्छा शेप मिल जाएगा। चौकोर व वी शेप के गले वाले टॉप व कुर्ते पहनें। ऐसे टॉप व कुर्ते पहनें जो हिप्स पर घेरदार हों या हिप्स वाले हिस्से पर लूज़ हों। कोई भी आउटफिट टक-इन करके न पहनें वरना आपकी पूरी बॉडी गोलमोल लगेगी।
 
 
2. ट्राइएंगल शेप बॉडी -
 
अगर आपका हिप्स वाला हिस्सा शरीर के ऊपरी भाग से बड़ा है, तो समझ जाएं कि आपकी बॉडी 'ट्राइएंगल' शेप में है।
 
आप ऐसे टॉप व कुर्ते पहनें जो हिप्स के थोड़ा नीचे तक हों। छोटे टॉप पहनने पर आपके नीचे का हिस्सा ऊपरी हिस्से से भारी दिखेगा, जो देखने में खराब लगेगा। आप हल्के रंग के थोड़े टाइट कपड़े पहनें, जबकि बॉडी के लोअर हाफ में डार्क कलर के ट्राउजर, पैंट या स्कर्ट पहन सकती हैं।
 
 
3. एपल शेप बॉडी -
 
अगर आपके शरीर का ऊपरी भाग यानी छाती वाला हिस्सा बड़ा है और निचला भाग इसके मुकाबले पतला है, तो समझ जाएं कि आपकी बॉडी 'एपल' शेप में हैं।
 
आप ऐसे कपड़े पहनें जो आपकी वेस्टलाइन यानी कि कमर वाले हिस्से से चिपके नहीं। वेस्टलाइन से चिपके हुए टॉप पहनेंगी तो आपका ऊपरी भाग बहुत हैवी नजर आएगा, जो अच्छा नहीं लगेगा।