रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2020
  4. BS6 verison Bajaj Pulsar 150
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (14:34 IST)

बजाज ने बाजार में उतारा पल्सर150 का BS6 संस्करण, जानिए दाम

बजाज ने बाजार में उतारा पल्सर150 का BS6 संस्करण, जानिए दाम - BS6 verison Bajaj Pulsar 150
नई दिल्ली। बजाज ऑटो लिमिटेड ने बुधवार को लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर150 का BS6 संस्करण बुधवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 94,956 रुपए से शुरू है।
 
इसके दो संस्करण पल्सर 150 और पल्सर 150 ट्विन डिस्क पेश किए गए हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 94,956 रुपए और 98,835 रुपए हैं। बीएस4 की तुलना में बीएस6 मॉडल की कीमत 8,998 रुपए ज्यादा है।
 
कंपनी ने इसमें ABS के साथ फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 130 mm के ड्रम/डिस्क ब्रेक दिए हैं। इलेक्ट्रिकल्स के तौर पर 12V का फुल DC सिस्टम और 12V 35/35W के साथ ऑटो हेडलैंप ऑन सिस्टम दिया है। बाइक का वजन 148 किलोग्राम है।
 
बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कणाडे ने कहा कि इन मॉडलों की पेशकश के साथ ही उत्पादों को नए उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बेटा दूसरी बार बना AAP का विधायक, पिता आज भी भोपाल में बना रहे पंचर