गुरु पुष्य नक्षत्र में राशि अनुसार करें खरीदी
पुष्य नक्षत्र की खरीदी करें राशियों के अनुसार
वैसे तो गुरु पुष्य नक्षत्र में कोई भी वस्तु बिना किसी मुहूर्त देखे खरीदी जा सकती है। इसके बावजूद ज्योतिषियों का कहना है कि अगर आप अपनी राशि के अनुसार वस्तुओं की खरीदारी करेंगे तो वह और अधिक फलदायी व स्थाई रहेगी। साथ ही यह खरीदी समृद्धि, संपन्नता, धन, आरोग्य और सफलता के सुनहरे अवसर लेकर आती है। राशि अनुसार खरीदारी मेष- गोल्ड, डायमंड। वृषभ- गोल्ड, डायमंड। मिथुन- पन्ना, गोल्ड, वस्त्र।
कर्क- चांदी, वाहन, आवास। सिंह-सोना, प्लेटिनम, वाहन। कन्या- पन्ना, वाहन। तुला- डायमंड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। वृश्चिक- गोल्ड, जमीन। धनु- सोना, वस्त्र, पुखराज। मकर- वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। कुंभ- वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। मीन- वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।