साप्ताहिक राशिफल (27 से 3 अगस्त 2014)
वृषभ : पारिवारिक जीवन में खुशी के पल रहेंगे
मेष21
मार्च से 20 अप्रैलभाग्यशाली अंक 1, भाग्यशाली रंग गुलाबी।माता-पिता से सहयोग व प्यार मिलेगा। आर्थिक निर्णय लेने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा करें। किसी के कहने पर उस व्यापार में धन न लगाएं जिसकी आपको भरपूर जानकारी न हो। प्रेमी से व्यर्थ किसी बात पर न उलझें। स्वास्थ्य की चिंताएं हो सकती हैं। सप्ताह के मध्य भाग में बंधु व मातृ पक्ष में मतभेद उभर सकते हैं। यह समय सूझबूझ से चलने का है। आवेश में कोई ऐसा निर्णय न ले, जो परेशानी का कारण बने। पक्षियों को दाना डालें।
वृषभ21
अप्रैल से 20 मईभाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग नीला।इस सप्ताह सरकारी कार्यों में विलंब हो सकता है। अपने खुद व परिवार के स्वास्थ्य मामलों की उपेक्षा से बचें। पैतृक संपत्ति में हक मिलेगा। प्रेमी से व्यर्थ किसी बात पर न उलझें। आय के स्रोतों से इच्छित आमदनी प्राप्त करने में कशमकश करनी पड़ सकती है। पूंजी निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें। पारिवारिक जीवन में खुशी के पल रहेंगे। धार्मिक व राजनीतिक यात्रा के योग रहेंगे। गाय को हरा चारा खिलाना लाभप्रद रहेगा।