गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. राशियाँ
  6. यदि आप कामुक और रहस्यमयी है तो...
Written By WD

यदि आप कामुक और रहस्यमयी है तो...

The sea Serpent or Hydra, Sign of the Zodiac, Horoscope, Astrology, Zodiac, Predictions | यदि आप कामुक और रहस्यमयी है तो...
WD

हाइड्रा तारामंडल को हिंदी में समुद्री नाग कहते हैं। यह राशि सिंह और कन्या राशि के बीच स्थिति है। जिनका भी जन्म 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच हुआ है उनकी राशि हाइड्रा या हिंदी में लिखें तो 'समुद्री नाग' मानी गई है।

ग्रीक माइथोलॉजी के अनुसार हर्क्युलिस ने हाइड्रा नामक समुद्री नाग को परास्त किया था। हाइड्रा के कई सिर थे और किसी भी सिर को काटने पर उसकी जगह दूसरा सिर उग जाता था। किंवदंतियों के अनुसार हर्कुलिस द्वारा किए गए बारह पराक्रमों में से एक हाइड्रा का वध भी माना जाता है।

यदि आपका जन्म 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच हुआ है तो आप सौंदर्यशास्त्री और कामुक व्यकित्व के धनी हैं। आप सिर्फ अपने ही नियमों से चलने वाले व्यक्ति है। समाज या दूसरों के नियमों को नहीं मानते।

ND
आप सहिष्णु हैं, लेकिन आपके साथ कोई गलत करता है तो आपका निर्दयी रूप प्रकट हो जाता है। आप व्यर्थ की बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करते बल्कि जीवन को भरपूर जीने के लिए हर तरह के उपक्रम करते हैं। कहना चाहिए की आप चर्वाकवादी हैं।

आप विलासितापूर्ण जीवन में भरोसा करते हैं। गरीबी आपको छू भी नहीं सकती। लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं चल सकता। यदि आपमें नैतिक बल नहीं है तो उम्र के मध्यकाल में लोग आपका पतन होते हुए देखेंगे और खुश होंगे।

आपके लिए जरूरी है कि आप अनुशासन और विनम्रता से रहें। लोगों की कद्र करें। सफलता के लिए जरूरी है कि आप समय का प्रबंधन करना सीखें, क्योंकि आपका ज्यादातर वक्त दोस्तों के साथ गपशप करने में ही गुजर जाता है। कार्य के महत्व को समझे।

- वेबदुनिया डेस्क

अगले अंक में पढ़ें आलौकिक शक्ति संपन्न 'प्याला'....