बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Vrishchik rashi mein surya ka prabhav
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 16 नवंबर 2024 (15:59 IST)

Surya in vrishchi 2024: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, 4 राशियों के लिए बहुत ही शुभ

Surya in vrishchi 2024: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, 4 राशियों के लिए बहुत ही शुभ - Vrishchik rashi mein surya ka prabhav
Sun Transit 2024:16 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 16 मिनट पर सूर्य का मंगल ग्रह की वृश्चिक राशि में गोचर हो गया है। इस गोचर के चलते 4 राशि के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। कुंडली में मेष या सिंह राशि में सूर्य मजबूत स्थिति में होते हैं तो करियर, आर्थिक लाभ और सरकारी नौकरी में लाभ मिलता है और पिता से संबंध अच्‍छे रहते हैं।ALSO READ: Surya in vrishchik 2024: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क
 
1. वृषभ राशि: आपकी कुंडली के चौथे भाव के स्वामी सूर्य का सातवें भाव में गोचर होने जा रहा। इसके परिणाम स्वरूप आपको लंबी यात्रा करना पड़ सकती है। नौकरी की बात करें तो सहकर्मियों और वरिष्ठों का साथ मिलेगा। सभी आपके कार्य की सराहना करेंगे। कारोबारी है तो व्यापार का विस्तार होगा और अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और बचत करने में आप सफल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा।
 
2. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के तीसरे भाव के स्वामी सूर्य का छठे भाव में गोचर होने जा रहा है। इसके फलस्वरूप आपके रोग और शत्रुओं की समस्या का समाधान होगा। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। परिवार के सदस्यों और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। सेहत भी अच्छी रहेगी।ALSO READ: Mangal Gochar : मंगल का होगा कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों के जीवन में खड़ी होंगी परेशानियां
 
3. सिंह राशि: आपकी कुंडली के लग्न भाव के स्वामी सूर्य का चौथे भाव में गोचर होने जा रहा है। इसके फलस्वरूप परिवार के साथ आप धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। संतान को लेकर आप खुश रहेंगे। नौकरी में भी आप संतुष्टि महसूस करेंगे। वेतन वृद्धि या पदोन्नति के योग बन रहे हैं। भूमि, भवन या वाहन में से कोई एक प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। आर्थिक जीवन में आपको अप्रत्याशित रूप से धन लाभ होगा। घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। ALSO READ: शुक्र के धनु राशि में गोचर से 4 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा
 
4. मकर राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव के स्वामी सूर्य का आपके ग्यारहवें भाव में गोचर होगा। इसके चलते आपको पैतृक संपत्ति से धन लाभ होने की संभावना है। हो सकता है कि पहले किए गए निवेश में कोई बड़ा लाभ हो। आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। सभी अटके कार्य पूर्ण होंगे। नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कारोबार में अचानक से मुनाफा बढ़ सकता है। जीवनसाथी और परिवार के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत में सुधार होगा। 
ये भी पढ़ें
Shani Margi: शनि का कुंभ राशि में मार्गी भ्रमण, 4 राशियों को मिलेगा लाभ