रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Transit of Venus in Sagittarius
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 6 नवंबर 2024 (16:38 IST)

शुक्र के धनु राशि में गोचर से 4 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा

shukra grah ka rashi parivartan
Shukra ka dhanu rashi me gochar 2024: 07 नवंबर 2024 की सुबह 03 बजकर 21 मिनट पर शुक्र ग्रह बृहस्पति की राशि धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा। शुक्र ग्रह यदि शुभ है तो यह जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव और ऐश्वर्य को देता है। कला और संस्कृतिक से जुड़े लोगों को फायदा होता है। धनु राशि में शुक्र के प्रभाव के चलते 4 राशियों को इसे जबरदस्त लाभ मिलने वाला है।ALSO READ: Shani Margi: शनि का कुंभ राशि में मार्गी भ्रमण, 3 राशियां हो जाएं सतर्क
 
1. मेष राशि: आपके लिए शुक्र का गोचर शुभ फलदायी है क्योंकि यह आपकी कुंडली के दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होकर नौवें भाव में गोचर करेगा। इसके परिणाम स्वरूप भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति के साथ ही वेतनवृद्धि तय है। पारिवार के साथ यात्रा का योग बनेगा। कारोबारी हैं तो कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यापर में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ खुश रहेंगे।ALSO READ: Shani Margi: शनि का कुंभ राशि में मार्गी भ्रमण, 4 राशियों को मिलेगा लाभ
 
2. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र का सातवें भाव में गोचर शुभ परिणाम देगा। नौकरी में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी या करियर के सिलसिले में यात्रा करना पड़ सकती है। घर परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा। व्यापारी हैं तो मुनाफा होगा। खासकर उन्हें जो शेयर बाजार से जुड़े हैं। आय में बढ़ोतरी के साथ ही खर्चे भी बढ़ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।
 
3. कन्या राशि: आपकी कुंडली के दूसरे और नौवें भाव के स्वामी शुक्र का चौथे भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आय के अन्य सोर्स के चलते धन में बढ़ोतरी होगी। मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। इस वजह से आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। कारोबारी हैं तो अपने स्किल्स और योजना के कारण अधिक लाभ प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित करेंगे, जिसके चलते आपके रिश्ते में खुशियां बनी रहेगी।ALSO READ: Shukra Gochar 2024: शुक्र का धनु राशि में गोचर, जानिए किसे होगा लाभ और किसे नुकसान
 
4. कुंभ राशि: आपकी कुंडली के नौवें भाव और चौथे भाव के स्वामी शुक्र का ग्यारहवें भाव में गोचर होगा जो कि अत्यंत ही शुभ माना जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको सुख-सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी। नौकरी के क्षेत्र में आपको पदोन्नति की प्राप्ति होगी। कारोबरी हैं तो नए व्यावसायिक ऑर्डर प्राप्त करने और उससे लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। अधिक धन अर्जित करने के साथ ही बचत करने में सफल होंगे। जीवनसाथी और परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे।ALSO READ: Mangal Gochar : मंगल का होगा कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों के जीवन में खड़ी होंगी परेशानियां
ये भी पढ़ें
Tulsi Vivah vidhi: देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह की संपूर्ण विधि