साप्ताहिक राशिफल : (18 से 25 मई 2014)
मेष : कारोबार में तरक्की के योग
मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल) :स्वास्थ्य सामान्य रहने के बावजूद स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा और पैसे की तंगी की वजह से मन में निराशा के भाव आ सकते हैं। दूसरी तरफ कारोबार या नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। व्यावसायिक या शैक्षिक सफलता से सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पारिवारिक माहौल सहजता लिए बना रहेगा, लेकिन सप्ताहांत तक माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ेगी। कुछ आवश्यक यात्राओं के कारण रहन-सहन बदलाव और खान-पान में अनियमितता आ सकती है। जीवनसाथी से भावनात्मक संबल मिलेगा और प्रेम की मधुरता बढ़ेगी।भाग्यशाली अंक : 15भाग्यशाली रंग : गाढ़ा लाल
वृषभ (21 अप्रैल से 20 मई) : इस सप्ताह आपमें आलस्य की अधिकता रहेगी। ऐसा स्वास्थ्य की वजह से नहीं, बल्कि काम को नजरंदाज करने के कारण आएगा। इसका नुकसान प्रोफेशन में हो सकता है। काम अधूरे रह सकते हैं, हालांकि पैसे का आगमन सतत बना रहेगा। घर-परिवार में समस्याओं को लेकर चली आ रही परेशानी दूर होने वाली है। नए सिरे से संबंधों में ताजगी महसूस करेंगे, विशेषकर दांपत्य में खुली हवा में सांस लेने जैसा अहसास होगा। जमीन-जायदाद की पहल कर सकते हैं। नए भवन के योग बन रहे हैं। इस सप्ताह की यात्रा आपके किसी उद्देश्य की पूर्ति करवा देगी।भाग्यशाली अंक : 22भाग्यशाली रंग : मोतिया रंग