मई 2014 : क्या कहता है आपका मासिक राशिफल
जानिए मई माह का भविष्य-फल
* मई 2014 में राशियों का फलादेश
मेष- यह माह विदेश यात्रा वाली हो सकता है। अपने कार्य में पूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरी में उन्नति होगी। कृषि लाभ देगी। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री पक्ष से सहयोग मिलेगा। संतान की चिंता रहेगी। दि. 5, 18 शुभ है,12 अशुभ है। श्री-राम आराधना लाभप्रद रहेगी।