गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. राशियाँ
  6. एंड्रोमेडा:... तो आपका व्यक्तित्व है तूफानी
Written By WD

एंड्रोमेडा:... तो आपका व्यक्तित्व है तूफानी

Andromeda | एंड्रोमेडा:... तो आपका व्यक्तित्व है तूफानी
FILE

एंड्रोमेडा जिसे हिंदी में देवयानी तारामंडल कहते हैं, जो आकाश में सिर्फ अमावस्या के दिन ही दिखाई देता है। इस तारा समूह का नाम पश्चिम के पौराणिक राजकुमार एंड्रोमेडा के नाम पर रखा गया है।

निश्चित ही यह दूर से दिखाई देने पर ‍कुंडली मार कर बैठे किसी सर्प की तरह है लेकिन इससे बेहतर उदाहरण यह है कि यह समुद्र में आए चक्रवात तूफान की तरह है।

यदि आपका जन्म 2 अप्रैल से 9 अप्रैल, 19 अप्रैल से 8 मई के बीच हुआ है तो आप शासकों के समान हैं। जिसका भी इस तारामंडल के अंतर्गत जन्म होता है; वह व्यक्ति अपने परिवार, समाज या देश में बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय होता है। ऐसा व्यक्ति अपने परिवार के प्रति संवेदनशील और भावुक रहता है। परिवार के लोग आपसे प्यार करते हैं, क्योंकि आप हरदम उनके लिए चिंतित रहते हैं।

यूं तो आपका दिमाग हमेशा भटकाव की स्थिति में रहता है, फिर भी आप इस भटकाव को रोकने की क्षमता रखते हैं। इस भटकाव के कारण आप अक्सर बेकार की बातों में उलझ कर लक्ष्य से भटक जाते हैं।

FILE
जरूरत इस बात कि है कि आप अपने विचारों से व्यर्थ के विचार निकालकर उस दिशा में सोचे जो आपको राजा बना सकती है, लेकिन यह बहुत अजीब है कि आप 'प्रेम' की तरफ आकर्षित ज्यादा होते हैं और इस चक्कर में अपना कीमती वक्त बर्बाद भी कर बैठते हैं।

आपकी जिद या क्रोध निश्चित ही थोड़ी देर के लिए होता है, लेकिन हर फैसला आवेग में नहीं किया जा सकता। आप गुस्सैल नहीं है, लेकिन आप सोचते हैं कि गुस्से से माहौल को अपने पक्ष में किया जा सकता है तो यह कभी-कभी आपके लिए दुखदायी भी साबित हो सकता है। आपके लिए सबसे जरूरी है, अपने धर्म और पिता का सम्मान करना और उनकी बातें ध्यान से सुनना।

आप आधुनिक विचारधारा के हैं। समाज को बदलने का विचार रखते हैं। निश्चित ही आप अपनी अलग स्वतंत्र सत्ता कायम करने का भी सोचते हैं, लेकिन इससे बेहतर यह होगा कि आप सभी को साथ लेकर चलने का सोचे। आपमें अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आपको सही दिशा दिखाने वाले गुरु की जरूरत है।

- वेबदुनिया डेस्क

अगली बार पढ़ें पेर्सेउस के बारे में रोचक जानकारी..