हनुमानजी के बारह नामों की महिमा
श्री हनुमान जी के चमत्कारी बारह नाम
हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं। प्रस्तुत है केसरीनंदन बजरंग बली के 12 चमत्कारी और असरकारी नाम :हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम1
ॐ हनुमान2
ॐ अंजनी सुत3
ॐ वायु पुत्र4
ॐ महाबल5
ॐ रामेष्ठ6
ॐ फाल्गुण सखा7
ॐ पिंगाक्ष8
ॐ अमित विक्रम9
ॐ उदधिक्रमण10
ॐ सीता शोक विनाशन11
ॐ लक्ष्मण प्राण दाता12
ॐ दशग्रीव दर्पहा
आगे पढ़ें नाम की अलौकिक महिमा
नाम की अलौकिक महिमा-
प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।-
नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।-
दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।-
रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।-
उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।-
लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होता। गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है। भोजपत्र पर लिखने के काम आनेवाला पेन नया होना चाहिए। आगे पढ़ें हनुमान जी का खास मंत्र
हनुमान जी का खास मंत्र
हनुमान मंत्र :
श्री हनुमंते नम:
अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहं।
दनुजवनकृशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुण निधानं, वानराणामधीशं।
रघुपतिप्रिय भक्तं, वातजातं नमामि।।