शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. money totke
Written By

6 बहुत छोटे-छोटे उपाय, देंगे आपको धन अपार

6 बहुत छोटे-छोटे उपाय, देंगे आपको धन अपार - money totke
धन हम सबकी जरूरत है। हम सभी चाहते हैं कि अपार धन-संपदा हमारे पास हो। कई उपाय भी आजमाते हैं, आइए जानें 6 ऐसे सरल उपाय जो निश्चित रूप से आपकी वर्तमान आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। 
 
* अपार संपत्ति प्राप्त करने के लिए दाईं कलाई पर पंडितजी से लाल मौली बंधवा लें। मंत्र बोलें-।।ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गणपतये वर वरद् सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।। यह हर परिस्थिति को अनुकूल करने के मंत्र है। 
 
* चांदी की चेन गले में पहनें। 
 
* सुबह जब उठें, सबसे पहले जरा सा शहद खाएं। 
 
* भगवान हनुमानजी का पूजन करें, मंगलवार को उनका व्रत रखें। 
 
* सूर्यास्त के बाद मीठा प्रसाद बांटें। 
 
* 8 किलो साबुत उड़द केवल एक बार किसी बहते पानी में बहा दें और श्रद्धापूर्वक धन-संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें।
ये भी पढ़ें
अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैसे जागृत करें प्राण शक्ति, पढ़ें सरल विधि