• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Mantra for business
Written By WD

बिजनेस में चमत्कारिक सफलता का यह मंत्र है- अवश्य पढ़ें

business mantra hindi
मनुष्य अपनी उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है, किंतु कई बार यह देखने में आता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है, परंतु उतना लाभ उसको नहीं मिलता। जिससे वह हमेशा दुखी रहता है। ऐसे दुखी व्यक्ति नीचे लिखे मंत्र का जप करें। इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। ईश्वर के आशीर्वाद से व्यापार में अत्यंत चमत्कारी लाभ मिलेगा।


 

 
मंत्र : ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्री श्री श्रीं।

अगले पेज पर देखिए मंत्र की सावधानियां 

* पूर्ण साफ मन से प्रदोष के दिन स्नान करके प्रभु शिव का ध्यान करते हुए पूर्ण निराहार होकर व्रत (उपवास) रखें। उस दिन अन्न न लें।
 
* शाम को (गोधूली बेला में) शिवजी का पूजन करें एवं असगंध के फूल को घी में डूबाकर रख लें।

* तीन माला जाप उपरोक्त मंत्र की करें। तत्पश्चात एक माला से मंत्र पढ़ते हुए हवन करें।
 
* उपरोक्त प्रयोग 11 प्रदोष तक लगातार करें। आपको इसका पूर्ण फल मिलेगा।