मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Lord Shiva Mantra

आय बढ़ाना है तो जपें शिवलिंग पूजन का यह मंत्र...

आय बढ़ाना है तो जपें शिवलिंग पूजन का यह मंत्र... - Lord Shiva Mantra
सावन के महीने में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथाविधि पूजन करें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जप करें-
 
'ऐं ह्रीं श्रीं 'ॐ नम: शिवाय' : श्रीं ह्रीं ऐं' 
 
प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें। अंतिम 108वें बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें तथा उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की आमदनी में इजाफा होता है।
 
ये भी पढ़ें
श्रावण में श्रीराम भी देते हैं वरदान, रोग नाश करेगा यह छोटा सा राम मंत्र