गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Hanuman Mantra For Exams
Written By

परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें यह सरल हनुमान दोहा

परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें यह सरल हनुमान दोहा - Hanuman Mantra For Exams
जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है या चल रही है वे शुद्ध मन से हनुमान जयंती के दिन, मंगलवार या शनिवार को यह विशेष दोहा जपें। ध्यान रहे कि थोड़े उच्च स्वर में इसका पाठ करें तो परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी।

प्रयत्न करें कि श्रद्धापूर्वक हनुमानजी के मंदिर में या चित्र के सामने बैठकर एकाग्रचित्त होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ फल की प्राप्ति होगी।
 
‘बुद्धिहीन तनु जानि के सुमिरौं पवन कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश बिकार।।' 
 
हनुमान चालीसा का यह दोहा न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए बल्कि हर व्यक्ति के लिए हर क्षेत्र में लाभदायक है। इसके नियमित जप से बुद्धि, बल, विद्या आदि की प्राप्ति तथा क्रोध, क्लेश, रोग-विकार आदि से बचाव होता है। किसी भी पर्व के अवसर पर श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और फिर नित्य नियमित रूप से एक पाठ करते रहें, हनुमान जी की दिव्य कृपा प्राप्त होगी। 

ये भी पढ़ें
बजरंग बली का यह मंत्र रोज पढ़ें, हर बाधा दूर करें