• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Ganesh Gayatri Mantra
Written By

नए साल में जपें गणेश गायत्री मंत्र, पाएं हर प्रकार की सिद्धि

नए साल में जपें गणेश गायत्री मंत्र, पाएं हर प्रकार की सिद्धि। Ganesh Mantra - Ganesh Gayatri Mantra
हिन्दू धर्म में श्री गणेश की विशेष मंत्रों से पूजा अत्यंत फलदायी मानी गई है। विघ्न और संकटों से बचाकर जीवन के हर सपने व इच्छाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। जानिए, नए साल में या प्रति दिन कैसे और किन विशेष मंत्रों से श्री गणेश की पूजा करें-
 
- सुबह सूर्योदय से पहले जागें और स्नान करें।
 
- घर या देवालय में पीले वस्त्र पहन श्री गणेश की पूजा सिंदूर, दूर्वा, गंध, अक्षत, अबीर, गुलाल, सुंगधित फूल, जनेऊ, सुपारी, पान, मौसमी फल व भोग में लड्डू अर्पित करें।
 
- पूजा के बाद पीले आसन पर बैठ नीचे लिखे अचूक श्री गणेश मंत्र से पूजन संपन्न करें। 
 
गणेश गायत्री मंत्र -
 
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।