• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Astro Tips
Written By

दुर्भाग्य को चमकते सौभाग्य में बदल देंगे यह 7 उपाय

दुर्भाग्य को चमकते सौभाग्य में बदल देंगे यह 7 उपाय - Astro Tips
जीवन में उतार-चढ़ाव चलते हैं लेकिन कभी-कभी इंसान हर तरफ से निराश हो जाता है..ऐसे में कुछ प्राचीन ज्योतिषीय उपाय सहारा बनते हैं। हम लाए हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आजमा कर आप अपनी किस्मत के सितारे चमका सकते हैं। 
1- नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी। अपने पर्स में कौड़ी अवश्य रखें। 

2- गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें। यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें। इससे बहुत लाभ होगा।


3- काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें।

4- रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ लाकर घर में रखें। चांदी की डिब्बी में रखें तो और भी शुभ रहेगा।
5- बरगद(बड़) के पत्ते को गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।

6- घर के मुख्य द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगाएं कि उनका मुख घर के अंदर की ओर रहे। उस पर सुबह दूर्वा अवश्य अर्पित करें।


 
7- धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।  
ये भी पढ़ें
क्यों जरूरी हैं सूर्यास्त से पहले भोजन?