• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. नवग्रह
  6. खुली आँखों से दिखेगा शनि
Written By ND

खुली आँखों से दिखेगा शनि

शनि का अद्भुत नजारा

Saturn | खुली आँखों से दिखेगा शनि
ND

भारतीय नववर्ष के प्रारंभ के दिन आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, जहाँ खुली आँखों से शनि का बड़ा और चमकदार रूप देखा जा सकेगा। प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के सचिव एन. रघुनंदन कुमार के अनुसार सोमवार रात को शनि ग्रह आसमान में चमकदार सोने की वस्तु की तरह दिखेगा। इस दौरान इसका विपरीत हिस्सा धरती की तरफ होगा।

सोमवार रात सूर्य, पृथ्वी और शनि एक-दूसरे के विपरीत होंगे जिसके नतीजतन सूर्य के प्रकाश से शनि चमकेगा और वलय की तरह दिखेगा। यह ग्रह अपने वलयों के साथ चमकदार वस्तु की तरह मई माह तक आसमान में देखा जा सकेगा, जो कि आकाशीय घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए अच्छा मौका होगा।

भारतीय अंतरिक्ष शास्त्र संस्थान के पूर्व प्रोफेसर आरसी कपूर ने बताया कि शाम साढ़े छः बजे सूर्यास्त के तत्काल बाद शनि वलय के तौर पर दिखाई देना शुरू हो जाएगा और पूरी रात इसे खुली आँखों से देखा जा सकेगा। यदि शनि को दूरदर्शी से देखा गया तो यह वलयों से घिरी पीली वस्तु की तरह दिखाई देगा।

इससे पहले 22 मार्च 2010 को शनि को इस तरह देखा गया था। अगले साल 15 अप्रैल को यह नजारा देखने को मिलेगा और फिर 28 अप्रैल 2013 में दिखाई देगा। इस तरह वलय से घिरा शनि ग्रह हर साल 1 वर्ष और 2 सप्ताह यानी कि (379 दिनों) में दिखाई देता है। 30 साल में 29 बार ऐसा नजारा देखने को मिलता है।