गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Shankh and planets
Written By

Benefits Of Shankh : शंख से करें नवग्रह को प्रसन्न, जानिए कैसे मिलेंगे शुभ फल

Benefits Of Shankh : शंख से करें नवग्रह को प्रसन्न, जानिए कैसे मिलेंगे शुभ फल - Shankh and planets
Shankh in Astrology
 
ग्रहों के शुभ फल पाना हैं तो शंख से करें पूजन 
 
धार्मिक शास्त्रों एवं ज्योतिष में शंख का अत्यंत महत्व है। शंख का इसे कुबेर का प्रतीक भी माना जाता है। आइए जानते हैं हर दिन के अनुसार ग्रहों के अशुभ प्रभाव को शंख के माध्यम से कैसे करें शांत...  
 
* सोमवार को शंख में दूध भरकर शिवजी को चढ़ाने से चंद्रमा ठीक होता है। 
 
* मंगलवार को शंख बजाकर सुंदरकांड पढ़ने से मंगल का कुप्रभाव कम होता है। 
 
* बुधवार को शालिग्राम जी को शंख में जल व तुलसा जी डालकर अभिषेक करने से बुध ग्रह ठीक होता है। 
 
* शंख का केसर से तिलक कर पूजा करने से भगवान विष्णु व गुरु की प्रसन्नता मिलती है। 
 
* शंख सफेद कपड़े में रखने से शुक्र ग्रह बलवान होता है। 
 
* शंख में जल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। 
 
* लक्ष्मी पूजा में शंख की पूजा करने से धन-धान्य तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें
Wedding Trends of 2020: शादियों के लिए कैसे खास रहा साल 2020, जरूर जानिए