• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. नवग्रह
Written By ND

ग्रह शांति के उपाय

ग्रह शांति के उपाय -
- मुकेश घनघोरिया
ND

ग्रह जातक के भविष्य का निर्धारण करते हैं वह जातक के जीवन में अच्छे और बुरे का पल-प्रतिपल आदान-प्रदान भी करते हैं। ग्रह जातक के पूर्व कृत कर्म के आधार पर रोग, शोक, और सुख, ऐश्वर्य का भी प्रबंध करते हैं।

पीड़ित जातक को चाहिए कि वह पीड़ित ग्रह के दंड को पहचान कर उक्त ग्रह की अनुकूलता हेतु उक्त ग्रह का रत्न धारण करे और संबंधित ग्रह के मंत्र को जपे तो जातक सुखी बन सकता है। साथ में जातक संबंधित ग्रह के क्षेत्र का दान और उस ग्रह के रत्न की माला से जप करे तो जातक प्रसन्न होगा।

क्र. ग्रह रत्न धातु अन्ना वस्त्र माला मंत्र समय जप संख्य

1 सूर्य माणिक्य ताम्र गेहूँ लाल रक्तमणि ओम ह्रां हीं सः सूर्याय नमः सूर्योदय 7000

2 चंद्र मोती चाँदी चावल श्वेत मोती ओम श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्राय नमः। संध्या 11000

3 मंगल मूँगा ताम्र मसूर लाल मूँगा ओम क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः। 2 घटी 10000

4 बुध पन्ना कांसा मूँग हरा हरिल ओम ब्रां ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः। 5 घटी 9000

5 गुरु पुखराज सोना चनादाल पीला हल्दी पीली ओम ग्रां ग्रीं ग्रों सः गुरुवै नमः। संध्या 19000

6 शुक्र हीरा चाँदी चावल श्वेत स्फटिक ओम द्रां द्रीं द्रों सः शुक्राय नमः सूर्योदय 16000

7 शनि नीलम लोहा उड़ददाल काला नीलमणि ओम प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नमः संध्या 23000

8 राहु गोमेद सीसा तिल नीला कृष्णा ओम भ्रां भ्रीं भ्रों सः राहवे नमः। रात्रि 18000

9 केतु लहसुनिया लोहा तिल ध्रूमवर्ण नौरंगी ओम स्रां स्रीं स्रों सः केतवे नमः। रात्रि 17000