• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आज का मुहूर्त
  6. आज के मुहूर्त (19.6.2010)
Written By WD

आज के मुहूर्त (19.6.2010)

शनिवार, 19 जून 2010

jyotish muhurt kundali panchang Horoscope almanac Bvishyfl auspicious time,astrology, the auspicious,religion, | आज के मुहूर्त (19.6.2010)
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

प्रस्तुत है आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत- 2067, शालिवाहन शक संवत- 1932, संवत्सर का नाम- शोभन, अयन- उत्तरायन, ऋतु- ग्रीष्म, मास- ज्येष्ठ, पक्ष- शुक्ल, तिथि- अष्टमी रात्रि 08.59 पश्चात नवमी‍, हिजरी सन्‌- 1431, मु. मास- रज्जब, तारीख- 06, नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी रात्रि 08.34 पश्चात हस्त, योग- व्यतिपात रात्रि 24.29 पश्चात वरीयान, सूर्योदयकालीन करण- विष्‍टि, चन्द्रमा- कन्या राशि में दिवसपर्यंत रहेंगे।

दिन- सामान्य।

मुहूर्त- सगाई का मुहूर्त।

दिन का पर्व- मास दुर्गाष्टमी।

दिशाशूल- पूर्व दिशा में।

उपयोगी ज्ञान- व्यवसाय काल में पहनने वाले वस्त्र को पहनकर सोने से प्रतिकूल वातावरण बनता है।

कार्य की अनुकूलता के लिए- तेल से बने पदार्थ का दान करें।

शुभ समय- प्रात: 06.17-08.19 दिन 11.50-01.13।

सुझाव- यदि संभव हो तो दिन 09.05 से 10.46 के मध्य शुभ कार्य न करें।