आज के मुहूर्त (28.01.2009)
बुधवार, 28 जनवरी 2009
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघडि़ए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है। आज के शुभ मुहूर्तों के साथ ही पाठकों की विशेष माँग पर प्रस्तुत कर रहे हैं कल के विशेष मुहूर्त की जानकारी। प्रस्तुत है आज के विशिष्ट मुहूर्त मास- माघ, पक्ष- शुक्ल, तिथि- द्वितीया, हिजरी सन्- 1430, मु. मास- मोहर्रम, तारीख- 30, नक्षत्र- धनिष्ठा तत्पश्चात शतभिषा, चन्द्रमा- दिवस पर्यंत तक कुंभ राशि में रहेंगे।दिशाशूल- उत्तर दिशा में। मुहूर्त- खरीददारी का मुहूर्त। दिन का पर्व- लाला लाजपतराय जयंती। कार्य की अनुकूलता के लिए- सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें। उपयोगी ज्ञान- रसोई घर में भोजन करने से राहु के दोष कम होते हैं। शुभ समय- प्रातः 7.08-9.52 दिन 11.15-12.37। ******** गुरुवार, 29 जनवरी 2009 गुरुवार के विशिष्ट मुहूर्त मास- माघ, पक्ष- शुक्ल, तिथि- तृतीया सायं 6.01 पश्चात चतुर्थी, हिजरी सन- 1430, मु. मास- सफर, तारीख- 02, नक्षत्र- शतभिषा दिन 2.40 से पूर्वाभाद्रपदा, योग- परिध रात्रि 28.15 पश्चात शिव, सूर्योदयकालीन करण- वणिज, चंद्रमा- कुंभ राशि में रहेंगे। ग्रह योग- पंचक जारी है।कार्य की अनुकूलता के लिए- हल्दी गाँठ दिवसपर्यंत साथ रखें। दिन- उत्तम, मुहूर्त- आभूषण निर्माण कार्य मुहूर्त, दिन का पर्व- रवि योग, दिशाशूल- दक्षिण दिशा में, उपयोगी ज्ञान- निवेश के कार्य या योजनाएँ वायव्य कोण में नहीं बनाएँ अन्यथा हानि हो सकती है।शुभ समय- प्रातः 8.51-10.23 सायं 4.02-5.55। सुझाव- हो सके तो दिन में 2.02 से 3.25 के मध्य शुभ कार्य टालें।