मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आज का मुहूर्त
  4. आज के मुहूर्त (21.01.2014)
Written By पं. उमेश दीक्षित

आज के मुहूर्त (21.01.2014)

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

21 जनवरी 2014 के शुभ मुहूर्त
FILE


आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।


प्रस्तुत है आज के मुहूर्त :

शुभ विक्रम संवत- 2070, अयन- उत्तरायन, मास- माघ, पक्ष- कृष्ण, हिजरी सन्‌- 1435, मु. मास- रवि-उल-अव्वल, तारीख- 19

दिवस ‍तिथि- पंचमी।

दिवस नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी

शुभ समय- सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक।

दिशाशूल- उत्तर वायव्य

सुझाव- गुड़-धनिया अर्पण कर घर से निकलें। हनुमानजी का स्मरण करें।