1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. remedies for happiness, prosperity and joy on Thursday
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 23 जुलाई 2025 (16:16 IST)

गुरुवार के दिन करें ये 5 खास उपाय, घर दौड़े चली आएगी धन और सुख-समृद्धि

Thursday Remedies
Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन कई धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। इतना हीं नहीं इस दिन किए गए कुछ खास उपाय आपकी किस्मत को भी चमका सकते हैं। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन बृहस्पतिदेव तथा श्रीहरि नारायण और लक्ष्मी जी का पूजन-आराधना करने से जीवन के असंभव कार्य भी बन जाते हैं।ALSO READ: गुरुवार को जरूर करें नमक के ये 3 उपाय, पैसों की कमी हो जाएगी दूर, घर में बनी रहेगी सुख शांति

आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं गुरुवार के दिन करने योग्य 5 चमत्कारिक उपाय, इनसे आपका भाग्य और लक दोनों ही चमके बिना नहीं रह पाएंगे। यहां जानें...
 
* पीपल के पेड़ की पूजा: गुरुवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं और 7 बार परिक्रमा करें। पीपल के पेड़ में त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) और गुरुओं का वास माना जाता है। इससे धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।
 
* धार्मिक ग्रंथों का पाठ और अध्ययन: इस दिन भागवत गीता, वेद, उपनिषद या अन्य किसी भी धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन करें। ज्ञान प्राप्त करने के लिए यह सबसे उत्तम दिन है। छात्रों को इस दिन अपनी किताबों और कलम की पूजा भी करनी चाहिए।
 
* सरस्वती पूजन: ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करें। उन्हें सफेद पुष्प और पीली मिठाई अर्पित करें। सरस्वती स्तोत्र का पाठ करें। इससे एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है।
 
* पीली वस्तुओं का दान: इस दिन पीले रंग की वस्तुओं जैसे पीले पुष्प, पीली मिठाई, बेसन के लड्डू, चने की दाल या केसर का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। पीला रंग गुरु बृहस्पति से संबंधित है, जो धन और समृद्धि के कारक ग्रह हैं।
 
* सेवा और क्षमा का भाव: किसी असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करें। मन में किसी के प्रति द्वेष या कटुता न रखें। सभी को क्षमा करें और स्वयं भी क्षमा मांगें। यह आंतरिक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: गुरुवार के दिन गुरु को मजबूत करते हैं ये उपाय, लक्ष्मी नारायण की कृपा से आर्थिक संकट होंगे दूर