गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Guru Poornima 2019 Rashi Mantra

गुरु पूर्णिमा 2019 : इस विशेष राशि मंत्र से करें गुरु आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना

गुरु पूर्णिमा 2019 : इस विशेष राशि मंत्र से करें गुरु आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना - Guru Poornima 2019 Rashi Mantra
-सुरेन्द्र बिल्लौरे
 
गुरु पूर्णिमा इस बार 16 जुलाई 2019 को आ रही है। इसी दिन चंद्र ग्रहण भी है। आइए जानते हैं आपकी राशि का कौन सा मंत्र गुरु पूर्णिमा का शुभ फल आपको दे सकता है...इस दिन गुरु को वस्त्र भेंट करने का महत्व है, यहां आपके शुभ रंग दिए जा रहे हैं, उसी के अनुसार गुरु को वस्त्र भेंट करें।   
 
 
मेष : 'ॐ अव्ययाय नम:' का जाप करें व लाल वस्त्र भेंट करें।
 
वृषभ : 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें व सफेद वस्त्र भेंट करें।
 
मिथुन : 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें व हरा वस्त्र भेंट करें।
 
कर्क : 'ॐ वरिष्ठाय नम:' का जाप करें व क्रीम वस्त्र भेंट करें।
 
सिंह : 'ॐ स्वर्णकायाय नम:' का जाप करें व गुलाबी वस्त्र भेंट करें।
 
कन्या : 'ॐ हरये नम:' का जाप करें व हरा व पीला मिश्रित वस्त्र भेंट करें।
 
तुला : 'ॐ विविक्ताय नम:' का जाप करें व खादी वस्त्र भेंट करें।
 
वृश्चिक : 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें व धोती का भेंट करें।
 
धनु : 'ॐ जेत्रे नम:' का जाप करें व सोने की भेंट करें।
 
मकर : 'ॐ गुणिने नम:' का जाप करें व पंचधातु व वस्त्र भेंट करें।
 
कुंभ : 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें व ऊनी वस्त्र भेंट करें।
 
मीन : 'ॐ दयासाराय नम:' का जाप करें व नीला वस्त्र भेंट करें।
ये भी पढ़ें
श्रावण मास में 10 गुना फल मिलता है इस महामंत्र का, जानिए महामृत्युंजय मंत्र की 13 बड़ी विशेषताएं