सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. har din ke shubh upay

सिर्फ 1 मिनट में जानिए हर वार के ऐसे उपाय जो दिन को शुभ और शानदार बना देंगे

सिर्फ 1 मिनट में जानिए हर वार के ऐसे उपाय जो दिन को शुभ और शानदार बना देंगे - har din ke shubh upay
हर दिन शुभ हो, बेहतरीन हो, शानदार हो, सफलता से भरपूर हो और मन के अनुरूप हो इसलिए जरूरी है कि प्रात: अपनी हथेलियों के दर्शन करें, फिर ईश्वर के दर्शन करें और फिर अपने दिन की कार्य योजना ज्योतिष के अनुसार तय करें। कुछ खास उपाय, वार के अनुसार...  
 
सोमवार- इस दिन सफेद, गुलाबी या फिर क्रीम कलर के लाइनिंग या चेक्स वाले वस्त्र पहनें एवं कांच में अपना चेहरा देखकर घर से निकलें।
 
मंगलवार- मंगलवार के दिन लाल या चमकता नारंगी वस्त्र पहनें एवं घर से गुड़ खाकर निकलें।
 
बुधवार- बुधवार के दिन हरा वस्त्र पहनें एवं घर से धनिया खाकर निकलें।
 
गुरुवार- गुरुवार के दिन सफेद वस्त्र या पीला पहनें एवं घर से जीरा खाकर निकलें।
 
शुक्रवार- शुक्रवार के दिन सफेद, हल्का गुलाबी, उजला क्रीम या हल्का पीला वस्त्र पहनें एवं घर से दही खाकर निकलें।
 
शनिवार- शनिवार के दिन नीला, आसमानी, काला या जामुनी वस्त्र पहनें एवं घर से अदरक खाकर निकलें।
 
रविवार-रविवार के दिन नारंगी, भगवा, बादामी या मेहरून वस्त्र पहनें एवं घर से पान या घी खाकर निकलें।
 
उपरोक्त उपाय के साथ-साथ अपने गुरु, कुलदेव एवं इष्टदेव का स्मरण कर घर से निकलें तो आपके कार्य अवश्य पूर्ण होंगे और दिन मंगलकारी होगा। 
 
ये भी पढ़ें
कैसा होना चाहिए प्रवेश द्वार, अपना घर बनवा रहे हैं तो जान लीजिए वास्तु की 12 जरूरी बातें