• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Fall in stock market will stop due to Guru transit, banking sector will also grow

बृहस्पति की बदली चाल से क्या होगा शेयर बाजार का हाल, अर्थव्यवस्था पर भी असर डालेंगे गुरु

share market
Jupiter will move in Taurus: ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह का देश दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पूर्ण रूप से प्रभाव पड़ता है। गोचर में गुरु की चाल अर्थव्यवस्था पर अपना प्रभाव डालती है। गोचर में गुरु 9 अक्टूबर 2024 को वृषभ राशि पर वक्री हुए थे, जिसका प्रभाव शेयर मार्केट तथा अर्थव्यवस्था पर पूर्णतया प्रतिकूल रहा। गुरु की वक्री चाल से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके प्रभाव से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
 
अर्थव्यवस्था पर अनुकूल असर : वर्तमान में गोचर में गुरु वृषभ राशि पर अपनी चाल परिवर्तन कर रहे हैं तथा 4 फरवरी 2025 को गुरु वक्री गति से मार्गी गति करेंगे। 4 फरवरी से 15 मई 2025 तक गुरु वृषभ राशि पर मार्गी रहेंगे, जिसका प्रभाव शेयर मार्केट तथा अर्थव्यवस्था पर अनुकूल रहेगा। 
 
शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों के लिए गुरु का मार्गी होना अत्यंत शुभ माना जाता है, 4 फरवरी 2025 के बाद गुरु के मार्गी होने से शेयर मार्केट में गिरावट का दौर रुकेगा तथा बाजार में तेजी आएगी देश दुनिया की बात करें तो अर्थव्यवस्था में तेजी का रुख देखने को मिलेगा। जिन लोगों को धन हानि का सामना करना पड़ा है उनके लिए आने वाला समय अनुकूल रहेगा तथा धन लाभ होने की पूरी संभावना है।
 
स्वर्ण का कारक ग्रह : गुरु को स्वर्ण का कारक ग्रह भी माना जाता है। अतः गुरु के मार्गी होने से सोने में निवेश लोगों के लिए लाभप्रद हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार गुरु समृद्धि, ज्ञान, धन व स्थायित्व के कारक ग्रह माने जाते हैं तथा भौतिक सुख के कारक ग्रह शुक्र की राशि वृषभ में मार्गी होंगे, इसके प्रभाव से ऊर्जा तथा बैंकिंग क्षेत्र में तेजी आने की पूरी संभावना है। गुरु के वृषभ राशि में प्रभाव से देश दुनिया की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा तथा शेयर मार्केट में गिरावट का दौर रुकेगा।