गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Chhath Puja Ke Upaya
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (12:33 IST)

छठ पर्व पर करें ये 5 उपाय, होगा महालाभ

छठ पर्व पर करें ये 5 उपाय, होगा महालाभ | Chhath Puja Ke Upaya
Chhath Puja 2021 : छठ पूजा पर्व पर सूर्य देव की पूजा का बहुत महत्व होता है, सूर्य को इस दिन शाम को और दूसरे दिन सुबह अर्घ्य दिया जाता है। ज्योतिष की दृष्‍टि से इस दिन का बहुत महत्व है। आओ जानते हैं कि इस दिन कौनसे 5 उपाय करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
 
 
1. सूर्य को अर्घ्‍य दें : ज्योतिष के अनुसार सूर्य को अर्घ्‍य देने से कुंडली में सूर्य के दोष समाप्त हो जाते हैं। अर्घ्य देने से मान-सम्मान बढ़ता है। शारीरिक रोग दूर होते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि सूर्य देव को अर्घ्य देने से वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। और अपने भक्त के जीवन को अंधकार से निकालकर प्रकाश (ज्ञान) की ओर लेकर जाते हैं। ज्योतिषविद्या के मुताबिक हर दिन सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति की कुंडली में यदि शनि की बुरी दृष्टि हो तो उसका प्रभाव भी कम होता है। इससे करियर में भी लाभ मिलता है। छठ पर्व को विधिवत मनाने से मिट जाता है सभी तरह का सूर्य दोष।
 
2. नारियल का उपाय : छह नारियल अपने सिर पर से वार कर जल में प्रवाहित करें। इससे सूर्य ग्रहण का दोष मिट जाएगा।
 
3. आदित्य हृदय स्तोत्र : आदित्य हृदय स्तोत्र का नियमित पाठ करें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगे। 
 
4. दान : आज गेहूं, गुड़ व तांबे का दान दें। इससे सूर्य ग्रह के दोष दूर होकर वह मजबूत होगा।
 
5. व्रती की सेवा : इस दौरान जो छठ का व्रत रख रहे हैं उनकी सेवा करें, उनके पैर छूएं। इससे सूर्य देव और छठी मैया प्रसन्न होते हैं।
ये भी पढ़ें
Chhath Puja Usha Arghya 2021 : 11 तारीख के उदयगामी सूर्य को किस तरह दिया जाता है अर्घ्य