• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
Written By WD

जुड़वाँ बच्चे : ज्योतिष की नजर में

जुड़वाँ बच्चे : ज्योतिष की नजर में -
ND
जुड़वाँ बच्चे बड़े मोहक लगते हैं। लेकिन कुंडली के कौन से ग्रह यह तय करते हैं कि बच्चे जुड़वाँ होंगे। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि अगर गर्भाधान के समय निम्नलिखित ग्रह स्थितियाँ हो तो जुड़वाँ बच्चों की संभावना बनती है।

1. चंद्रमा एवं शुक्र सम राशि में स्थित हो।

2. बुध, मंगल एवं गुरु ‍विषम राशि में हो।

3. लग्न एवं चंद्रमा समराशि में स्थित हो और पुरुष ग्रह द्वारा देखे जाते हो।

4. बुध, मंगल, गुरु और लग्न बलवान हो तथा समराशि में स्थित हो।

5. मिथुन या धनुराशि में गुरु-सूर्य हो एवं बुध से दृष्‍ट हो तो दो पुत्र होते हैं।

6. शुक्र, चंद्र, मंगल, कन्या या मीन राशि में बुध से दृष्ट हो तो दो पुत्रियाँ होती हैं।