आप बहुत दयालु हैं, सदा मदद को तत्पर रहते हैं, इस साल आपकी यही आदत आपको यश दिलाएगी। आपका सहयोगी स्वभाव जरूरतमंदों का सहारा बनेगा। इस साल आप उम्मीद से अधिक सफलता हासिल करेंगे लेकिन सितारे कह रहे हैं अड़चनें भी बहुत हैं। चोट आदि को लेकर सावधान रहें। रिश्तों को लेकर संवेदनशील रहें। काम को लेकर गंभीर रहें लेकिन काम की अधिकता में अपनी खुशियों का बलिदान न करें। सबको खुश करने की तमन्ना न पालें, कोई न कोई काम शेष रह जाएगा लेकिन इससे अपने आपको प्रभावित न होने दें।
यह साल आपकी लोकप्रियता बढ़ाएगा। आप खुशियों में मुस्कुराने और खिलखिलाने का अवसर निकाल ही लेंगे। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे लेकिन सामने से प्रशंसा आपके नसीब में नहीं है। पीछे से आपकी काबिलियत को हर कोई सराहेगा। विचारधारा के मतभेद के बावजूद आप सबके प्रिय बने रहेंगे। इस साल आप कोई बड़ी खरीदी कर सकते हैं जो आपकी किस्मत बदल सकती है। कला के प्रति रूचि बढ़ती रहेगी।
इस वर्ष परिस्थिति को संभालने में आपकी तीव्र बुद्धि आपके बहुत काम आएगी। कुंभ राशि के वे जातक जो विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनका सपना नवंबर-दिसंबर में पूरा होता दिखाई दे रहा है। आर्थिक स्थिति पिछले साल के मुकाबले बेहतर होगी लेकिन जितना आप डिजर्व करते हैं उतना इस साल भी नहीं मिलेगा। आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। कुल मिलाकर यह साल शांति और सरलता से बितेगा।
कहीं से अचानक लाभ मिलेगा लेकिन आपके खर्चे भी उतने ही हैं। मनी मैनेजमेंट आपके बस की बात नहीं है आप कोशिश भी न करें। जिंदगी जैसी चली आ रही है चलने दें। आध्यात्मिक रूप से यह साल बहुत शानदार कहा जा सकता है। धर्म के प्रति आपका रूझान गहरा होगा। आइए जानें रोमांस,धन,करियर और सेहत को लेकर क्या कह रहे हैं आपके सितारे....
कहीं से अचानक लाभ मिलेगा लेकिन आपके खर्चे भी उतने ही हैं। मनी मैनेजमेंट आपके बस की बात नहीं है आप कोशिश भी न करें। जिंदगी जैसी चली आ रही है चलने दें। आध्यात्मिक रूप से यह साल बहुत शानदार कहा जा सकता है। धर्म के प्रति आपका रूझान गहरा होगा। आइए जानें रोमांस,धन,करियर और सेहत को लेकर क्या कह रहे हैं आपके सितारे....
रोमांस के लिए कैसा होगा 2021
आप स्वभाव से भावुक और रोमांटिक हैं।आपको प्यार को व्यक्त करने का सलीका आता है। अपने प्यार को पाने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस साल आपको मनचाहा साथी मिलेगा और आपकी उनसे खूब जमेगी। अगर पहले से अफेयर चल रहा है तो थोड़ी गोपनीयता जरूर रखें क्योंकि आपके विरोधी इस साल सक्रिय रहेंगे। आप अपनी तानाशाही व शक करने की आदत पर नियंत्रण कर लें तो आपकी रोमांटिक लाइफ में कई रंगीन पल आएंगे। साथी के साथ खूब वक्त बिताने का मौका मिलेगा। प्यार के मामले में आप पजेसिव हैं लेकिन थोड़ा बड़ा दिल रखें। आपका साथी आपको बहुत प्यार करता है, भरोसा रखें। इस साल साथी से आपको मनचाहे तोहफे मिलेंगे। अगर आप शादीशुदा हैं तो जिम्मेदारियों के बीच भी आप जीवनसाथी के लिए खूब सारा समय निकाल लेंगे। अपने साथी से तीखा बोलने से बचें आपका प्यार उनकी ताकत है। प्यार जताने का कोई भी अवसर हाथ से न जाने दें। यह साल आपको कोई बड़ी खुशी दे सकता है।
धन के लिए कैसा होगा 2021
इस साल धन जैसे जैसे आता जाएगा वैसे वैसे खर्च भी होता जाएगा। बचत न के बराबर होगी। मनी मैनेजमेंट आप कर नहीं सकते। बेहतर है कि इस साल आप अपना ध्यान सिर्फ उतना कमाने में लगाएं जितना कर्ज उतारने के लिए जरूरी है। सितारे कह रहे हैं कि इस साल आप अपना कर्ज चुका सकेंगे। नौकरी में पैसा बढ़ेगा लेकिन मनमाफिक और मेहनत के अनुसार नहीं इसलिए इस वर्ष धैर्य ही रखना होगा। सन 2022 धन के लिए चमकदार साबित होगा वर्ष 2021 के सितारे थोड़े फीके लग रहे हैं। आप निराश होने वालों में से नहीं हैं क्योंकि आपके लिए धन से ज्यादा मन का सुख मैटर करता है। शेयर मार्केट में आपका पैसा बढ़ेगा। इस साल आप कर्ज से मुक्ति पा लेंगे तो उसके बाद वाला साल आपके लिए सुकूनदायक होगा। असली धन सेहत है और वह आपके पास अच्छी है। साल का अंत आपको धन के मामले में मिलीजुली खुशियां देगा।
करियर कैसा होगा 2021
करियर कैसा होगा 2021
नौकरी में आप अपनी अच्छी कार्यकुशलता से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब होंगे। वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न होंगे। आपकी छवि मजबूत होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें यह साल थोड़ा इंतजार कराएगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए साल के मध्य तनावपूर्ण होंगे। आप पर टारगेट अचीव करने का दबाव होगा लेकिन साल के अंत तक आप राहत की स्थिति में होंगे। कुंभ राशि के वे जातक जो व्यापार करते हैं, उन्हें 2021 के पहले महीने से ही अच्छे ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे और आपका व्यापार आगे बढ़ेगा। बिजनेस की रफ्तार बढ़ेगी, लेकिन अप्रैल से जुलाई के महीने थोड़े कमजोर रहने वाले हैं, इसलिए इस दौरान थोड़ा सा ध्यान रखें।
सेहत के लिए कैसा होगा 2021
2021 की शुरुआत आपके लिए मध्यम फलदायक है, लेकिन इस पूरे साल सेहत के सितारे बुलंद हैं। आपकी तबियत चकाचक रहेगी। आपको पुरानी बीमारियों से भी राहत मिलेगी और इस साल आप योगा और प्राणायाम की मदद से खुद को फिट रखेंगे। छोटी मोटी चोट के संकेत हैं लेकिन कुल मिलाकर सेहत के लिहाज से यह साल शानदार है। आप हर तरह से खानपान का भी ख्याल रखेंगे और थकान और तनाव के बीच खुद की खुशियों का भी। मन से आप सकारात्मक हैं इसलिए कोई भी बीमारी आपके पास ज्यादा देर तक नहीं ठहरती। कुंभ राशि के लोग मुख्य रूप से सर्दी जुकाम, सिरदर्द और गले की शिकायत से ग्रस्त रहते हैं लेकिन इस साल आप हर तरह से सेहतमंद रहेंगे। थोड़ी बहुत शिकायतों से आप पार पा लेंगे यही आपकी ताकत है।

मकर राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
धनु राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
वृश्चिक राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
कन्या राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
सिंह राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
कर्क राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
मिथुन राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
वृषभ राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
मेष राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
धनु राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
वृश्चिक राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
कन्या राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
सिंह राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
कर्क राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
मिथुन राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
वृषभ राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल
मेष राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानिए रोमांस,धन,करियर और सेहत के हाल