• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. विधानसभा चुनाव 2022
  3. खास खबरें
  4. Suspense on CM faces in Uttarakhand, Goa and Manipur
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 नवंबर 2023 (18:03 IST)

उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सीएम के चेहरों पर सस्पेंस, आखिर कब होगी घोषणा?

उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सीएम के चेहरों पर सस्पेंस, आखिर कब होगी घोषणा? - Suspense on CM faces in Uttarakhand, Goa and Manipur
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित हुए थे।

बीजेपी ने पंजाब को छोड़कर बाकी बचे चार राज्यों में जीत हासिल की। उसके बाद से 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक बीजेपी के जीते चारों राज्यों में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है।
 
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का चेहरा तो तय है। शपथ ग्रहण की तारीख 25 मार्च भी तय है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ नहीं है।

उत्तराखंड में भी शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक सस्पेंस है। इसी भागदौड़ में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में बैठक कर रहे हैं।

यही हाल गोवा का है, जहां कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत दिल्ली में हैं। पांच विधायकों के समर्थन के बावजूद बीजेपी ने अब तक सरकार बनाने का दावा भी नहीं किया है। सावंत की बैठक भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई।

यही हाल मणिपुर में है, जहां जीत तो मिली, लेकिन चेहरा अब तक साफ नहीं है। यहां भी कार्यवाहक सीएम एन बीरेन सिंह दिल्ली में हैं। उनकी बैठक भी अमित शाह के साथ हुई।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। 21 मार्च यानि कल केंद्र से पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बड़े इवेंट के तौर पर बनाने की तैयारी कर रही है। शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन की बजाए देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाला है। इस कार्यक्रम के जरिए जनता के जुड़ाव की रूपरेखा भी बनेगी।